इस वीडियो में पंडित श्री काशीनाथ जी ने कलयुग के अंत और धर्म संस्थापना का वर्णन किया है,महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका के चकड़ा माडा ग्रन्थ में वर्णन किया है कि कलयुग में कई चरणों में धर्म संस्थापना का कार्य प्रभु करेंगे , जब एक युग का अंत होता है तब समाज में बहुत परिवर्तन होते हैं, जैसे जल प्रलय,अग्नि प्रलय,भूकंप, रोग,महामारी, जलवायु परिवर्तन इत्यादि घटनायें तेजी से होने लगती हैं और मनुष्य समाज इन सबको समझ नहीं पता है,आज का समय परिवेश युग के अंत का है,और कल्कि भगवान अपनी योग माया के द्वारा युग परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं जिसे सिर्फ भक्त ही समझ पायेंगे, अन्य लोग इसे नहीं जान पायेंगे,हर तरफ मरा-मरा सुनाई पड़ेगा ऐसा सात बार सुनाई देगा,साल में एक बार, सिर्फ धर्म ही लोगों की रक्षा करेगा,और सिर्फ वही लोग सतयुग में प्रवेश पायेंगे जिनके पास धर्म बल होगा, महापुरुष अच्युतानंद जी कहते है हे मानव यह मालिका ब्रह्म वाणी है, निराकार की वाणी है यह कभी असत्य नही होगी,इसलिए हम सभी को अधर्म के मार्ग को छोड़कर धर्म के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क- 8092677485/9438723047/8955703028